ट्रक से कुचलर परिवार के तीन सदस्यों की मौत, जबकि एक व्यक्ति हुआ घायल।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

बिजनौर जनपद के नूरपुर में धामपुर रोड पर ग्राम मोरना के पास हुए भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं व एक बच्चे की मौत हो गई। हादसे में बाइक चला रहा व्यक्ति बाल-बाल बच गया। तीनों मृतक एक ही बाइक पर सवार थे और उन्हें एक ट्रक ने कुचल दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस की फुर्ती से बेनकाब हुआ शातिर चोर — चोरी का पूरा माल बरामद।

 

 

बताया गया कि यह भीषण हादसा शाम करीब पांच बजे हुआ। हीमपुर दीपा थाने के नया गांव महदूद निवासी शफीबुद्दीन पत्नी रोशन जहां व बेटे अरहान के साथ अपनी रिश्तेदारी में नींदड़ू गया था। वह शनिवार शाम को वहां से घर के लिए चला तो उसके साढू की 17 वर्षीय पुत्री जोया भी उसके साथ बाइक पर बैठ गई। चारों एक ही बाइक से वापस हीमपुर दीपा अपने गांव जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले प्रशासनिक सख्ती — रामनगर में पटाखा गोदामों का निरीक्षण, कई खामियां उजागर।

 

 

वहीं ग्राम मोरना के पास सामने से आ रहे ट्रक से बचने के प्रयास में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इस दौरान बाइक के साथ सड़क पर गिरी रोशन जहां (38), जोया (17) व अरहान (02) को ट्रक ने कुचल दिया। तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सड़क के दूसरी ओर गिरा शफीबुद्दीन हादसे में बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  कफ सिरप पर धामी सरकार सख्त: 350 से अधिक सैंपल लिए गए, दर्जनों मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस रद्द।

 

 

 

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *