नशा मुक्ति भारत अभियान के अन्तर्गत स्कूली विद्यार्थियों व स्थानीय लोगो को नशे के प्रति जागरूक व आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दिया

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

नैनीताल/ भीमताल 11 दिसम्बर 2022 नौकुचियाताल में नशा मुक्ति भारत अभियान के अन्तर्गत पुलिस विभाग, समाज कल्याण विभाग, मानस नशा मुक्ति केन्द्र लामाचौड़ एवं मीमांसा मेन्टल हेल्थ सेन्टर द्वारा स्कूली विद्यार्थियों व स्थानीय लोगो को नशे के प्रति जागरूक व आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा कार्यक्रम में नशे के प्रति भाषण प्रतियोगिता आयोजित कर प्रथम तीन छात्रों को पुरस्कार भी प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कफ सिरप पर धामी सरकार सख्त: 350 से अधिक सैंपल लिए गए, दर्जनों मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस रद्द।

 

 

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम अरुणा शाह, द्वितीय मानसी, तृतीय अभिषेक तथा कविता प्रतियोगिता में प्रथम ज्योति, द्वितीय दीपांजली, तृतीय विजय को पुरस्कार दिया गया। जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया ने बताया गया कि शिक्षा वसुन्धरा समूह द्वारा प्रत्येक रविवार को नौकुचियाताल क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया जाता है। कार्यक्रम में लगभग 120 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल के निर्देश पर अवैध शराब पर सख्त शिकंजा, ट्रांसपोर्ट नगर से 11 पेटी अवैध शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार।

 

 

कार्यक्रम में मनोवैज्ञानिक डॉ कोमल शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल, क्षेत्राधिकारी भवाली, सभासद रामपाल गंगोला के साथ ही मानस नशा मुक्ति केन्द्र के सदस्य एवं स्थानीय जनप्रतिनिध व लोग आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *