रोशनी पाण्डेय – सम्पादक

कौशांबी। एलिवेटेड रोड यूपी गेट के पास गाड़ी तिरछी खड़ी कर युवक और दो युवतियों का डांस करने का वीडियो व्हाट्सएप पर वायरल हो गया। कौशांबी पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया और गाड़ी भी सीज कर दी है। राजनगर एक्सटेंशन के पास भी इन्हीं लोगों ने डांस किया और कार की बोनट पर रखकर केक काटा यह विडियो भी वायरल हो गया है। जिसकी जांच नंदग्राम पुलिस कर रही है।
एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर कौशांबी थाने में दरोगा रीगल कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है। वीडियो में एक युवक और दो युवतियां अपनी कार को एलिवेटेड रोड पर यूपी गेट के पास तिरछी खड़ी कर हंगामा करते दिख रहे थे। इसमें तीनों गाड़ी से तेज आवाज में म्यूजिक भी बजा रहे थे। इससे यातायात बाधित होने के साथ वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी।
एसीपी का कहना है कि गाड़ी नंबर के आधार पर युवक की पहचान खोड़ा निवासी विकास श्रीवास्ताव के रूप में हुई है। तीनों का कौशांबी थाना क्षेत्र में एलिवेटेड रोड पर यातायात प्रभावित कर डांस करने का वीडियो वायरल हुआ था।
