अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा दो युवकों की हूई मौत,जबकि दो युवक हुए घायल।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

कानपुर देहात के भोगनीपुर में रविवार देर रात पटेल चौक के पास अनियंत्रित ट्रक पलट गया। हादसे में ट्रक सवार भोगनीपुर कस्बा के चार दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को जिला अस्पताल भेजा। वहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य घायलों को अकबरपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भोगनीपुर निवासी विवेक कुमार (28), आलोक कुमार (22), आकाश उर्फ सोनू (18) और प्रांशू दोस्त हैं। विवेक का भाई कुलदीप ट्रक चालक है। उसने ट्रक एक ईंट भट्ठे के पास खड़ा किया था। इसके बाद वह घर चला गया। देर रात विवेक अन्य तीन दोस्तों के साथ पहुंचा और ट्रक लेकर सोम ढाबा की ओर निकल पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  सचिवालय में संविधान दिवस कार्यक्रम: मुख्य सचिव बर्द्धन ने किया प्रस्तावना पाठ

 

रास्ते में एक पेट्रोल पंप के बाद ट्रक अनियंत्रित हो गया और गड्ढे में पलट गया। हादसे में चारों साथी दब गए। सूचना पर पुलिस पहुंची। कुछ देर बाद परिजन भी पहुंच गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहां विवेक व आलोक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि आकाश और प्रांशू को अकबरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजन आकाश को बाद में कानपुर के एक निजी अस्पताल में ले गए। हादसे में दो युवकों की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर हल्द्वानी में मेला, मत्स्यपालकों को मिली अनुदान राशि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *