चोरी के शक में एक व्यक्ति ने दुकानदार की डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी दो दिन तक अस्पताल में रहने के बाद युवक की हुई मौत।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

फरीदाबाद के गांव सारन में चोरी के शक में एक व्यक्ति ने दुकानदार की डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी। दो दिन तक अस्पताल में रहने के बाद घायल ने शनिवार रात दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान गांव सारन निवासी प्रमोद (34 ) के रूप में हुई है। वह गांव में किराये के मकान में रहता था और मछली बेचने का काम करता था। उसके चार बच्चे हैं और वह घर में अकेला कमाने वाला था। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर गांव के सचिन गौड़ नाम के युवक पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

मृतक के छोटे भाई मुन्ना ने पुलिस को बताया प्रमोद (34) गुरुवार सुबह करीब चार बजे टहलने के लिए निकला था। उसे मिर्गी के दौरे आते थे। सैर के दौरान वह घर से थोड़ा दूर सचिन गौड़ नाम के व्यक्ति के मकान के पास खड़ा हो गया। सचिन घर से बाहर आया और प्रमोद से घर के पास खड़े होने के कारण पूछा। प्रमोद ने बताया वह टहलने निकला है। सिर दर्द के कारण खड़ा हो गया।

आरोप है सचिन को उसके जवाब से संतुष्टि नहीं हुई। आरोपी ने प्रमोद को चोर समझकर गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोपी ने पास ही पड़ा डंडा उठाकर प्रमोद को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। एक डंडा प्रमोद के सिर पर भी जा लगा। बुरी तरह घायल होने से प्रमोद चिल्लाने लगा। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। एक ने प्रमोद को पहचान लिया और परिजनों को सूचना दे दी। परिवार के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। शनिवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने सचिन गौड़ के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनो को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर सड़क सुरक्षा अभियान तेज, 16 चालक गिरफ्तार, 23 वाहन सीज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *