काशीपुर के सर्राफा करोबारी की पिस्टल से शहीद भगत सिंह चौक भवानीगंज पर चली गोली से दो लोग हुए घायल।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – सम्पादक 

रामनगर आज शहीद भगत सिंह चौक भवानीगंज में काशीपुर से आये सर्राफ शैलेंद्र वर्मा की दीपक आर्य पुत्र त्रिलोक आर्य निवासी ग्राम पिछड़ी रामनगर दूसरा चंदन पुत्र गजराम सिंह से कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि शैलेंद्र वर्मा ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाल ली। इस छीनाझपटी में उससे गोली चल गई गोली दोनों लोगों के दाहिने हाथ में लगी और दो लोग बुरी तरह घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  ऑपरेशन रोमियो अभियान के तहत दो रेस्टोरेंट संचालक गिरफ्तार, 59 लोगों पर पुलिस एक्ट में कार्रवाई।

आपको बता दे कि शैलेंद्र वर्मा हनुमान धाम, छोई घूमने गया था। जब वह छोई से घूमकर वापिस काशीपुर लौट रहा था कि भवानीगंज चौराहे पर उसकी किसी बात को लेकर कुछ लोगों के साथ बहस हो गई। शैलेंद्र वर्मा की जिन लोगों से बहस हुई वह नशे में थे। जब अभद्रता ज्यादा बढ़ गई तो शैलेंद्र वर्मा ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाल ली। इसी बीच छीना झपटी में गोली चल गई। जिससे दो लोग घायल हो गये। गोली चलने की आवाज से हड़कंप मच गया। वही लोगों ने सर्राफ को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शैलेंद्र वर्मा को हिरासत में ले लिया। और दोनों घायलों को कोतवाली ले आई। पुलिस ने तीनों लोगों का मेडिकल कराकर दोनों घायलों को रामनगर संयुक्तचिकित्सालय में भर्ती करा दिया। वही पुलिस के द्वारा FIR नंबर 639/21 अंडर सेक्शन 307 आईपीएस के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *