सलीम अहमद साहील – सवांददाता

नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की इकाई रामनगर के द्वारा एक शोक की गयी। दिनांक 21 दिसम्बर 2022 को NUJ लालकुआं इकाई के नगर अध्यक्ष के पिता अब्बास अंसारी का अकस्मिक निधन हो गया था। इसी क्रम में आज NUJ इकाई रामनगर के द्वारा अपने पत्रकार साथी मुन्ना अंसारी के पिता को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शोक सभा की गयी। नैनीताल जिले के जिला संरक्षक अनिल अग्रवाल खुलासा के नृतेव में नगरपालिका में स्व: अब्बास अंसारी के निधन पर शोक सभा करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर अपनी संवेदनाये व्यक्त की हैं।
इस दुःख की घड़ी में NUJ परिवार मुन्ना अंसारी के साथ कदम से कदम मिला कर खड़ा है इस मौके पर जिला संरक्षक अनिल अग्रवाल खुलासा, जिला महासचिव ऊधम सिंह राठौर , रामनगर नगर अध्यक्ष सलीम अहमद साहिल, जिला प्रचार मंत्री रोशनी पाण्डे, नगर संगठन मंत्री नाजिम कुरैशी, ओम प्रकाश आर्यवंशी, सुब्रत विशवास आदि मौजूद रहे।
