टैक्स बार एसोसिएशन रामनगर की वार्षिक बैठक सम्प्पन हुई। बार की और से अधिवक्ताओं को वर्ष 2023 का सम्मान चिन्ह व डायरी का वितरण किया।

ख़बर शेयर करें -

नाजिम कूरेशीसंवाददाता

आज रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन रामनगर की वार्षिक बैठक सम्प्पन हुई। बार की और से अधिवक्ताओं को वर्ष 2023 का सम्मान चिन्ह व डायरी का वितरण किया गया। साथ ही अधिवक्ता दिवस पर बार की और खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था। जिसमे प्रतिभाग करने वाले विजेता अधिवक्ताओं को बार की और से प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार व खेल चिन्ह भी दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मंजूनाथ टीसी की स्पष्ट चेतावनी—अवैध अतिक्रमण व संदिग्ध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस* *चार सेक्टरों में पुलिस की चौकस ढाल—पहचान साफ नहीं तो कार्यवाही पक्की—फड़-फेरी, रेडी-ठेली और हर संदिग्ध की कड़ी जांच*

 

 

बेडमिंटन प्रतियोगिता में….
1. प्रथम – पूरन चंद्र पांडे (अध्यक्ष)
2. द्वितीय – मो. फ़िरोज़ अंसारी (सचिव)
3. तृतीय – गौरव गोला (सदस्य)

कैरम प्रतियोगिता में…..
1. प्रथम – मो. फ़िरोज़ अंसारी (सचिव)
2. द्वितीय –  पूरन चंद्र पांडे ( अध्यक्ष )
3. तृतीय – गौरव गोला (सदस्य)

यह भी पढ़ें 👉  **KVR हॉस्पिटल: आयुष्मान योजना में लूट का खेल, मरीजों से वसूली, दवाइयों की हेरा-फेरी और सिस्टम की संदिग्ध चुप्पी**

लक्ष्यभेद प्रतियोगिता में…..
1. प्रथम – भोपाल सिंह रावत (कोषाध्यक्ष)
2. द्वितीय – मो. फ़िरोज़ अंसारी (सचिव)
3. तृतीय – मनु अग्रवाल (उपसचिव)
को बार की और से बार की और से खेल चिन्ह दिया गया।
बार की बैठक में
अध्यक्ष –  पूरन चंद्र पाण्डे
सचिव    – मो.फ़िरोज़ अंसारी
उपाध्यक्ष – गुलरेज रज़ा
उपसचिव – मनु अग्रवाल
कोषाध्यक्ष – भोपाल सिंह रावत
ऑडिटर – नावेद अख्तर सैफी

यह भी पढ़ें 👉  SSP मंजुनाथ टीसी के सख्त निर्देश—आधी रात डीजे बजाने पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

 

सदस्य – लईक अहमद, सुब्हाना तबस्सुम, बलविंदर कोहली, मनोज सिंह बिष्ट, सागर भट्ट सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे। बैठक को सफल बनाने के लिए बार की और से सभी अधिवक्तों को धन्यवाद प्रेसित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *