टैक्स बार एसोसिएशन रामनगर की वार्षिक बैठक सम्प्पन हुई। बार की और से अधिवक्ताओं को वर्ष 2023 का सम्मान चिन्ह व डायरी का वितरण किया।

ख़बर शेयर करें -

नाजिम कूरेशीसंवाददाता

आज रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन रामनगर की वार्षिक बैठक सम्प्पन हुई। बार की और से अधिवक्ताओं को वर्ष 2023 का सम्मान चिन्ह व डायरी का वितरण किया गया। साथ ही अधिवक्ता दिवस पर बार की और खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था। जिसमे प्रतिभाग करने वाले विजेता अधिवक्ताओं को बार की और से प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार व खेल चिन्ह भी दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर करनपुर आदर्श विद्यालय में जागरूकता गोष्ठी आयोजित।

 

 

बेडमिंटन प्रतियोगिता में….
1. प्रथम – पूरन चंद्र पांडे (अध्यक्ष)
2. द्वितीय – मो. फ़िरोज़ अंसारी (सचिव)
3. तृतीय – गौरव गोला (सदस्य)

कैरम प्रतियोगिता में…..
1. प्रथम – मो. फ़िरोज़ अंसारी (सचिव)
2. द्वितीय –  पूरन चंद्र पांडे ( अध्यक्ष )
3. तृतीय – गौरव गोला (सदस्य)

यह भी पढ़ें 👉  पंचम वित्त आयोग की संस्तुतियों पर सीएम धामी की बड़ी मंजूरी — 768.31 करोड़ की धनराशि जारी

लक्ष्यभेद प्रतियोगिता में…..
1. प्रथम – भोपाल सिंह रावत (कोषाध्यक्ष)
2. द्वितीय – मो. फ़िरोज़ अंसारी (सचिव)
3. तृतीय – मनु अग्रवाल (उपसचिव)
को बार की और से बार की और से खेल चिन्ह दिया गया।
बार की बैठक में
अध्यक्ष –  पूरन चंद्र पाण्डे
सचिव    – मो.फ़िरोज़ अंसारी
उपाध्यक्ष – गुलरेज रज़ा
उपसचिव – मनु अग्रवाल
कोषाध्यक्ष – भोपाल सिंह रावत
ऑडिटर – नावेद अख्तर सैफी

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर पीएनजी कॉलेज रामनगर में शिविर आयोजित, 200 छात्रों को एल्बेंडाजोल की गोलियां वितरित।

 

सदस्य – लईक अहमद, सुब्हाना तबस्सुम, बलविंदर कोहली, मनोज सिंह बिष्ट, सागर भट्ट सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे। बैठक को सफल बनाने के लिए बार की और से सभी अधिवक्तों को धन्यवाद प्रेसित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *