उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
स्थानीय जनता पिछले 4 सालों से दैवीय आपदा में गिरि दीवार के कारण अब तक खतरे भरे रास्ते से आवागमन कर रही हैंl भीमताल नगर के नवनिर्वाचित वार्ड 4 थपलिया मेहरा गाँव से लूलीयापानी चनौती को जाने वाले सार्वजनिक मार्ग में एक दर्जन परिवारों के लिए अपने घर जाने के लिए पिछले 4 सालों से आए दिन परेशानी बनी रहती हैं, लोगों का कहना है कि लूलीयापानी खीमानंद, कैलास ब्रजवासी के घर समीप सार्वजनिक मार्ग की 4 साल पूर्व दैवीय आपदा में दीवार गिर गई जिससे लोगों के घरों को जाने वाला रास्ता दो भागों में बट गया जिस कारण स्कूली बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं एवं स्थानीय जनता को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है, साथ ही काफी लंबे समय से ये रास्ता लूलीयापानी से लेकर रामसिंह, श्याम सिंह मेहरा के घर तक काफी ऊबड़-खाबड़ बना हुआ हैl
स्थानीय लोगों ने अपनी परेशानी नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी को बताई और कहां की राजस्व विभाग ने मार्ग की रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी थी और कई बार नगर पंचायत भीमताल से मार्ग निर्माण की मांग भी रखी किन्तु मामले पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे हमे रोज परेशानी झेलनी पड़ती है l
लोगों की दैनिक उपयोगी मांग को देखते हुए बृजवासी ने नगर प्रशासन, मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला प्रशासन से शीघ्र मामले को संज्ञान लेकर इस सार्वजनिक मार्ग को शीघ्र ठीक करने की माँग रखीl मांग करने वालों में शेर सिंह मेहरा, खीमानंद, कैलास बृजवासी, राम सिंह, श्याम सिंह मेहरा, दिनेश चंद्र आदि है l
























