उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर।

ख़बर शेयर करें -

अमित नौटियाल – सवाददाता

देहरादून

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, 32 विभागों में होने वाली भर्ती के मद्देनजर जारी हुआ exam कैलेंडर, अगले साल सबसे अधिक 4-4 परीक्षायें अप्रैल व दिसंबर में करायी जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में प्रशासन का अतिक्रमण पर बड़ा एक्शन — कोसी रोड, चूड़ी गली और बाजार क्षेत्र में चला अभियान।

 

 

 

पीसीएस(जे) की पीटी 30 अप्रैल को और मैंस अगस्त अंतिम सप्ताह में है निर्धारित, यूकेपीएससी अपर की प्रारंभिक परीक्षा 2 जुलाई जबकि मैंस परीक्षा दिसंबर अंतिम सप्ताह में में है निर्धारित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *