अमित नौटियाल – संवादाता
देहरादून
वन दरोगा भर्ती में दोबारा नही होगी शारीरिक परीक्षा, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सिर्फ लिखित परीक्षा ही कराएगा, दिसम्बर 2019 में हुआ भर्ती का विज्ञापन जारी, 16 से 21 जुलाई 2021 को हुई थी ऑनलाइन परीक्षा।
83776 अभ्यथियों में से 51961 ने दी थी लिखित परीक्षा, वन दरोगा के 316 पदों के लिए नई थी भर्ती परीक्षा।

