रामनगर पूर्व सैनिक संघठन के पदाधिकारियों को किया गया भिक्यासेन मे सम्मानित।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

आज दिनांक 15 जनवरी सेना दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिक संगठन भिक्यासेन द्वारा सेना दिवस का आयोजन किया गया,जिसमें प्रदेश के सभी पूर्व सैनिक संगठनों को आमंत्रित किया गया था. आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, कार्यक्रम में वीर नारियों का सम्मान आकर्षक का केंद्र रहा.सभी पूर्व सैनिको द्वारा विरगति को प्राप्त वीर सैनिको को श्रधांजलि दी गयी, संगठन द्वारा वीर नारी श्रीमती नंदी देवी 1965 की बाल विधवा को जिला सैनिक अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का "ऑपरेशन सैनिटाइज" अभियान जारी, नियमों की अनदेखी पर 9 मकान मालिकों पर ₹90,000 का जुर्माना, 55 लोगों और 26 घरों का सत्यापन, कुल 180 व्यक्तियों की चेकिंग।

 

 

 

रामनगर से पहुचे कल्याण एवं उत्थान समिति के अध्यक्ष सूबेदार मेजर कुलवंत सिंह रावत, सचिव नायक भुवन सिंह डंगवाल व कार्यकारिणी सदस्य मंगल सिंह रावत को शाल उड़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष कुलवंत सिंह रावत द्वारा बताया गया,सेना का देश के विकास में अपना विशेष योगदान रहा है, हमारी सेना ेएक सर्वोच सेना है, साँथ ही उनके द्वारा बताया गया पिछले कई वर्षों से भवन कर माफी पर उनके व समिति के द्वारा लगातार कार्य करने से आज रामनगर के पूर्व सैनिकों को भवन कर में छूट दे दी गई है, यह कार्य संगठन के एकजुट होने वह कार्य करने से संभव हुआ है, यह उनकी व उनके संगठन की बहुत बड़ी जीत है।

यह भी पढ़ें 👉  "धामी सरकार के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई: हल्द्वानी, रामनगर, नैनीताल में 100 गज से कम प्लॉटों की रजिस्ट्री व निर्माण की जांच शुरू"

 

 

 

 

कार्यक्रम में पूर्व सैनिक कल्याण अधिकारी सल्ट द्वारा पूर्व सैनिकों को वह वीर नारियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत कराया गया, कार्यक्रम के अंत में स्कूली बच्चों को प्रोत्साहन हेतु पुरस्कार वितरण किया गया.कार्यक्रम मे लगभग 500 लोगो की उपस्थिति बनी रही। जो अपनें आप मे इस छोटे क्षेत्र मे बहुत बड़ी उपलब्धि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *