ग्राम छोई हनुमान धाम प्रांगण में राजन अग्रवाल और शिल्पी अग्रवाल के द्वारा सुंदरकांड पाठ करवाया गया।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

नैनीताल जिले में रामनगर के करीब अंजनी ग्राम छोई में, हनुमान धाम सेवा और भक्ति का केंद्र है यह भारत ही नहीं अलबत्ता दुनिया का अकेला ऐसा मन्दिर है, जहां एक साथ बजरंगबली के नौ रूपों के साथ ही उनकी बारह लीलाओं के दर्शन होते हैं। अभी हनुमान धाम पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है, मगर मन्दिर के भव्य स्वरूप और मन्दिर में विराजमान हनुमान जी के विभिन्न रूप देखने के लिए, हर रोज सैकड़ों लोग आते है।

यह भी पढ़ें 👉  तरुण ताइक्वांडो एकेडमी का शानदार प्रदर्शन — 32वीं राज्य ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में 1 स्वर्ण व 3 कांस्य पदक।

 

 

वही आज अंजनी ग्राम छोई हनुमान धाम प्रांगण में, राजन अग्रवाल और शिल्पी अग्रवाल के द्वारा सुंदरकांड पाठ करवाया गया  जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए और बाबा के सुंदर भजनों का गुणगान किया गया, भजनों और आरती के पश्चात  एक भव्य प्रसाद रूपी भंडारे का आयोजन किया गया  जिसमें सभी भक्तों ने प्रसाद को ग्रहण किया  वही इस भव्य सुंदरकांड पाठ में,राजन अग्रवाल शिल्पी अग्रवाल, सोमना अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, संदीप गुप्ता, कोतवालआशुतोष सिंह, अतुल मेहरोत्रा, शशांक मेहरोत्रा, आदि दर्जनों भक्त उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *