भोले भाले लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

शादाब हुसैन  – संवाददाता

दिनांक 18-01/2023 को श्री सुरेश चन्द्र पुत्र स्व श्री पदम राम निवासी ग्राम खेतलसण्डा थाना खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर ने पुलिस उपाधीक्षक खटीमा को एक प्रार्थना पत्र बाबत उसकी मुलाकात मनोज रावत उर्फ बाबी के माध्यम से अजय साहनी से मुलाकात हुई और कुछ दिनों अजय साहनी से बराबर मुलाकात होने पर एक दिन अजय व मनोज ने कहा कि अगर आपके अपने घर के रिश्तेदार हो तो उन लोगों को सरकारी व संविदा से नौकरी लगवा दूंगा तब प्रार्थी ने अपने निकटता रिश्तेदार 10 लोग इकट्ठा किये जिसमें ने मनोज रावत उर्फ बाबी रावत ने दो बच्चो को सरकारी नौकरी व आठ बच्चों को संविदा में नौकरी लगाने की बात की उसके बाद 10 लोगों से 36 लाख पचास हजार रुपये मनोज रावत को दिये वहां पर अजय साहनी भी मौजूद था।

यह भी पढ़ें 👉  पर्व मनाओ, पर कानून मत भूलो— दीपावली से पहले SSP नैनीताल के निर्देश पर मुखानी पुलिस ने जुआ खेलते 04 व्यक्तियों को पकड़ा, भारी मात्रा में नगदी बरामद*

 

 

उसके बाद मैंने शेष बचे 10 लाख रु मनोज रावत उर्फ बाबी रावत को अजय साहनी उर्फ इन्द्रजीत साहनी की मौजूदगी में गौतमी हाईटस होटल काशीपुर में दिये। वहा उन दोनो लोगों द्वारा मुझे 10 लोगों के विभिन्न विभागों के नियुक्ति पत्र दिये, जिस विभाग के नियुक्ति पत्र है जब पीडित लोग नियुक्ति पत्र लेकर सम्बन्धित विभाग में नियुक्ति हेतु गये तो तब उनकी जानकारी मिली कि दिये गये नियुक्ति पत्र फर्जी है। जिस पर पीडितो द्वारा मौके से मनोज रावत उर्फ बाबी रावत को सम्पर्क किया तो वह आनाकानी करने लगा शक होने पर जब हम लोगो ने पैसे वापस करने की बात की तो मनोज रावत उर्फ बाबी रावत ने अजय साहनी का मोबाइल नंबर व बैंक चैक दिये।

 

 

 

उक्त सन्दर्भित प्रकरण की जाँच क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा की गई तो प्रथम दृष्ट्या शिकायत कर्ता द्वारा लगाये गये आरोपों की पुष्टि होने पर थाना पर एफआईआर नं.- 21/2023 धारा 420/467/468/471 आईपीसी चनाम् अजय साहनी उर्फ इन्द्रजीत साहनी पंजीकृत किया गया। दौराने तफ्तीश उपरोक्त मनोज रावत उर्फ बाबी रावत का भी घटना में संलिप्त होना प्रकाश में आया कि मनोज रावत उर्फ बाबी रावत ने अजय साहनी उर्फ इन्द्रजीत साहनी के साथ मिलकर लोगो को नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी नियुक्त प्रमाण पत्र देने के एवज में 36,00000 लाँख मे रुपये की ठगी की है।

यह भी पढ़ें 👉  नारीः शक्ति, मुस्कान और प्रदेश की सफलता”-मुख्यमंत्री  धामी

 

 

श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार, श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय नगर के सफल पर्यवेक्षण में तथा श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय खटीमा श्री वीर सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक व वरिष्ठ उपनिरीक्षक खटीमा द्वारा टीम का गठन किया गया। उक्त गठित टीम द्वारा दिनांक 28/01/2023 को अभियुक्त मनोज रावत उर्फ बाबी रावत पुत्र स्व0 पूरन सिंह रावत निवासी खेतलसण्डा थाना खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर किच्छा स्थित आदित्य चौक से गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 03 अदद फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र, व 2,20,000 रु) कैस फर्जी नियुक्त पत्र देकर कमाये हुये व 01 अदद मोबाईल फोन OOPO • प्रियां कम्पनी बरामद हुआ है गिरफ्तार अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली सुरक्षा को लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर — एसएसपी ने दिए विजिबल पुलिसिंग और फायर सेफ्टी के निर्देश,  लंबित विवेचनाओं पर फटकार, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान।

 

 

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-

मनोज रावत उर्फ बाबी रावत पुत्र स्वा) पूरन सिंह रावत निवासी खेतलसण्डा थाना खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर

*अभियुक्त से बरामद माल:-*

03 अदद फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र, व 2,20,000 रु० कैस, फर्जी नियुक्त पत्र देकर कमाये हुये व 01 अदद मोबाईल फोन।

*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *