काशीपुर पुलिस ने किया 2 दिन पूर्व हुए मुकेश हत्याकांड का खुलासा तीन गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

काशीपुर में बीते 2 दिन पूर्व रामनगर रोड स्थित बंद पड़े एक मकान में मिली मुकेश नामक ट्रांसपोर्ट ब्रोकर की लाश के मामले में पुलिस ने आज खुलासा करते हुए हत्या में संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए पूरे मामले का खुलासा कर दिया। काशीपुर कोतवाली में सीओ काशीपुर एवं पुलिस अधीक्षक काशीपुर ने संयुक्त रूप से पूरे मामले का खुलासा किया। आज काशीपुर कोतवाली में एसपी अभय सिंह और सीओ वन्दना वर्मा ने संयुक्त रूप से मामले का खुलासा करते हुए बताया कि घटना वाले दिन मुकेश कुमार के साथ उसके दोस्त प्रतापपुर निवासी गौतम वाल्मीकि पुत्र राजूराम, हनुमान कॉलोनी निवासी रवि उर्फ गोगली, सैनिक कॉलोनी निवासी दीपक पुत्र भूप सिंह ने एक साथ बैठकर उसी के घर में शराब पी और इसी दौरान मुकेश ने उनको बताया कि उसके पास पैसे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ‘द डांस वार’ में प्रतिभाओं का धमाकेदार प्रदर्शन, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित।

 

 

 

वह कुछ दिन पहले ही बैंक से निकाल कर लाया है। इसी बात को सुनकर गौतम, रवि व दीपक तीनों के मन में लालच आ गया। उन्होंने उसको बहुत ज्यादा शराब पिला दी। जिसके बाद मुकेश सो गया। इस दौरान दीपक ने उसके सिर पर सरिए से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद तीनों ने चाकू से उसकी गर्दन पर वार करके उसको मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद जब उन्होंने उसकी तलाशी ली, तो उसकी जेब में मात्र 1500 रुपए ही मिले। पैसे कम मिलने के चलते घटना के 4 दिन बाद मृतक की बाइक भी बेचने के लिए ले गए। जिसको बेचने के प्रयास करने के दौरान ही पुलिस ने तीनों को प्रतापपुर से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  तरुण ताइक्वांडो एकेडमी का शानदार प्रदर्शन — 32वीं राज्य ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में 1 स्वर्ण व 3 कांस्य पदक।

 

 

 

पुलिस ने उनके कब्जे से चाकू, सरिया, मृतक की मोटरसाइकिल व उसका मोबाइल फोन बरामद किया है। एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी एसएसआई प्रदीप मिश्रा एसआई अशोक कांडपाल एसआई धीरेंद्र सिंह परिहार एसआई संतोष देवरानी एसआई नवीन बुधनी एसआई देवेंद्र सिंह सामंत एसआई चित्रगुप्त हेड कांस्टेबल गणेश चंद्र कांस्टेबल हेमचंद्र मुकेश कुमार मनोज कुमार सुरेंद्र सिंह जगदीश फर्त्याल नरेंद्र बोरा आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का शुभारंभ, 12 टीमों ने लिया भाग।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *