युवक की मौत की निष्पक्ष जांच कार्यवाही की मांग को लेकर कोतवाली में परिजनों ने काटा हंगामा।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

उधम सिंह नगर के किच्छा में दर्जनों लोगों ने युवक की मौत के बाद निष्पक्ष जांच को लेकर की मांग को लेकर किच्छा कोतवाली में हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों ने मामले की निष्पक्ष जांच तथा जल्द कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए आक्रोशित लोगों को शांत कराया। किच्छा कोतवाली अंतर्गत लालपुर निवासी 29 वर्षीय परवेज मोहम्मद विगत 30 जनवरी को घर से निकलने के बाद लापता हो गया था। परवेज के लापता होने के बाद परिजनों ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी, लेकिन 8 दिन तक उसका कोई सुराग नहीं लगा।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली सुरक्षा को लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर — एसएसपी ने दिए विजिबल पुलिसिंग और फायर सेफ्टी के निर्देश,  लंबित विवेचनाओं पर फटकार, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान।

 

 

 

सात फरवरी की देर शाम परवेज का शव लालपुर स्थित नहर में मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बुधवार को किच्छा कोतवाली में परिजनों के साथ पहुंचे तमाम ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग को लेकर जोरदार हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि 30 जुलाई की सुबह हाजी पार्किंग के स्वामियों ने उन्हें फोन कर बताया था कि उन्होंने परवेज को चोरी करते पकड़ लिया है। परिजनों ने आरोप लगाया कि राशिद एवं जाहिद द्वारा अत्यधिक मारपीट किए जाने के चलते परवेज की मौत हो गई और आरोपियों ने उसके शव को नदी में फेंक दिया। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर जोरदार हंगामा किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी बोले — सतत विकास और सामाजिक न्याय की दिशा में उत्तराखंड बनेगा मॉडल स्टेट

 

 

 

किच्छा कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने परवेज के शव को लेकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद तथा पीएम रिपोर्ट मिलने पर जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *