रसोई गैस सिलिंडर फटने से छह लोग झुलसे, नवजात समेत दो बच्चों की जलकर हुई मौत। 

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

रसोई गैस सिलिंडर फटने से सेक्टर-8 स्थित पक्की झुग्गी में आग लग गई। शनिवार देर रात हुए हादसे में एक ही परिवार के छह लोग झुलस गए। इसमें 16 दिन की नवजात समेत दो बच्चों की जलकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने आग को बुझाया। आग से झुलसे चार लोगों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चारों की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर सुशील कुमार बने रामनगर के नए थाना प्रभारी।

 

मूल रूप से अलीगढ़ निवासी रिजवान (37) परिवार के साथ डी-221, सेक्टर-8 के सामने झुग्गी में रहते है। शनिवार रात परिवार के सभी लोग सो रहे थे। रात करीब दो बजे 16 दिन की बच्ची अरीवा दूध के लिए रोने लगी। दूध गर्म करने के लिए मां शबाना (32) उठी। जैसे ही गैस का स्विच ऑन कर माचिस की तीली जलाई वैसे ही सिलिंडर में आग लग गई। आग पूरे घर में फैलने लगी।

यह भी पढ़ें 👉  एडीजी अपराध एवं कानून-व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने की अपराध समीक्षा — “तीन वर्ष से अधिक लंबित विवेचनाएं अस्वीकार्य”

 

इसी बीच रसोई गैस सिलिंडर फटते ही आग ने विकाराल रूप धारण कर लिया। हादसे में इसमें रिहान (12)  और नवजात अरीवा की जलकर मौत हो गई। वहीं रिजवान, शबाना, अहद (6) और निशा (20) गंभीर रूप से झुलस गए। चारों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार के मुताबिक शनिवार रात करीब 2:52 मिनट पर सेक्टर-8 झुग्गी में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की दो गाड़िया रवाना कर दी गई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *