रामनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए शिवालय में किया जलाभिषेक।

ख़बर शेयर करें -

सलीम अहमद साहिल –  संवाददाता

रामनगर में शनिवार को महाशिवरात्रि पर्व पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में रामनगर में स्थित रामा मंदिर पहुंचकर शिवालय में सरकार की सद्बुद्धि के लिए जलाभिषेक किया. कांग्रेस के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि आज महंगाई पूरी तरह चरम सीमा पर पहुंच गई है तो बेरोजगारी ने भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये. आज रोजगार को लेकर देश और प्रदेश का युवा सड़कों पर भटक रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर पीएनजी कॉलेज रामनगर में शिविर आयोजित, 200 छात्रों को एल्बेंडाजोल की गोलियां वितरित।

 

 

 

तो वहीं उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में सरकारी नौकरी भर्ती को लेकर आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं लेकिन सरकार इस पर रोक लगाने में भी पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है उन्होंने कहा कि परीक्षा लीक होने से भी युवाओं के आगे रोजगार को लेकर एक संकट पैदा हो गया है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  नायब तहसीलदार की सीधी भर्ती समाप्त हो — घिल्डियाल

 

 

 

इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, उत्तराखंड यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मीमांशा आर्या, एन डी पंत, अतुल शर्मा, अनिल अग्रवाल खुलासा, किशोरी लाल, महेश पाण्डे, प्रताप बिष्ट, देवेंद्र चिलवाल, नवीन तिवारी, कुंदन नेगी, वीरेंद्र लटवाल, प्रशांत पाण्डे, पंकज पाण्डे, प्रेम जैन, कुबेर कड़ाकोटी, विक्रम भट्ट, पंकज सुयाल,विजय रावत, राजेश नेगी, सुमित तिवारी, वीरेंद्र तिवारी, कमल नेगी, कुबेर बिष्ट, महेंद्र प्रताप सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *