उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर – कोतवाली पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापा मारकर छः जुआरियों को गिरफ्तार किया है। चार जुआरी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने सभी पर जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राप्त समाचार के मुताबिक डिग्री कॉलेज के सामने बीएसएनएल टावर के पास जुए का अड्डा चल रहा था। इसकी सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस की एक टीम ने यहाँ पर छापा मार दिया।
1. हरीश सिंह अधिकारी,
2. दीपू पुत्र
3 – हरियोम
4 – रहमत अली
5 – अभिषेक
6 – राजेन्द्र सिंह
वही रामनगर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनीस अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि इमरान तिनका, इमरान डमरा, ललित डोगरा और लल्लन चाचा उर्फ सूखी मौके से फरार हो गए। कुल ₹11400 नगद व तीन ताश की गड्डी में बरामद हुए हैं व घटनाक्रम डिग्री कॉलेज के सामने बीएसएनल टावर के पास साय पांच बजे का है। अभियुक्त गणों के विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।

