रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक
उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में रमाला थानाक्षेत्र के जिवाना गांव में पड़ोसियों से हुए झगड़े में बीच बचाव करने पहुंचे पिता को ही गोली लग गई। गोली लगने से पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि गली से भवन निर्माण सामग्री हटाने को लेकर दो पक्षों में हुए झगड़े में एक पक्ष के युवक अनुज ने दूसरे पक्ष पर पिस्टल से गोली चला दी। इस दौरान बीच-बचाव मे आया आरोपी का पिता ही पैर में गोली लगने से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को बड़ौत के अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार जिवाना गांव में चन्द्रपाल अपने मकान का निर्माण करा रहा है। मकान का लिंटर डलवाने के लिए उसने गली मे निर्माण सामग्री डाल दी। उसका पड़ोसी मंगलवार सुबह निर्माण सामग्री देखकर भड़क गया और चंद्रपाल के साथ गाली-गलौज करने लगा। चंद्रपाल का पुत्र अनुज पड़ोसी से भिड़ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को बड़ौत सीएचसी मे भर्ती कराया है। थाने मे अभी तक कोई तहरीर नही आई है।