घरेलू एवं व्यवसायिक गैस सिलेंडर के दामों में की गई वृद्धि के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका।

ख़बर शेयर करें -

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

केंद्र सरकार द्वारा घरेलू एवं व्यवसायिक गैस सिलेंडर के दामों में की गई वृद्धि के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में रानीखेत रोड पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी एवं प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया. पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सत्ता में आने से पहले जनता को महंगाई से निजात दिलाने का भरोसा दिया गया था लेकिन आज केंद्र सरकार जनता को दिए गए भरोसे को भूलकर लगातार मूल्य वृद्धि कर रही है जिससे देश की जनता का बुरा हाल है उन्होंने कहा कि गैस के साथ ही दूध के दाम बढ़ाने का काम जहां कोई सरकार ने किया है।

यह भी पढ़ें 👉  पत्रकारों संग सीएम धामी ने मनाया दीपोत्सव, कहा– लेखनी से प्रदेश का विकास संभव।

 

 

 

तो वही इतिहास में पहली बार आटा और चावल पर जीएसटी लगाने का काम भी सरकार ने किया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार की जनविरोधी नीतियों का सड़कों पर उतर कर पूरी तरह विरोध करेंगे तथा उन्होंने सरकार से की गई वृद्धि को तत्काल वापस लेने की भी मांग की है। इस दौरान नगर अध्यक्ष भुवन शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, मालधन ब्लॉक ओम प्रकाश, चेयरमैन हाजी मोहम्मद अकरम, सतेस्वरी रावत, बीना रावत, सरिता टम्टा, अनिता बिष्ट, अनिल अग्रवाल खुलासा, उमाकांत ध्यानी, रमेश पंडित, गिरधारी लाल, भोपाल राम, कमल तिवारी, राहुल नेगी, कुन्दन नेगी, प्रताप बिष्ट, नवीन सनवाल, प्रताप सिंह रौतेला, नदीम कुरेशी, मोहम्मद अजमल।

यह भी पढ़ें 👉  *🪔 भयमुक्त वातावरण में मनाएं दीपावली” — बोले एसएसपी प्रहलाद मीणा* *जनपदवासियों को सुरक्षित दीपावली का एहसास दिलाने स्वयं मैदान में उतरे पुलिस कप्तान* *सुरक्षा हेतु पुलिस है मुस्तैद, डर नहीं भरोसा रखिए* *"ऑपरेशन सेनैटाइज" अभियान के दौरान 70 संदिग्ध हिरासत में जिसमें 08 बाबा भी शामिल*

 

 

महिपाल सिंह, जावेद खान, पंकज सुयाल, मुकुल नेगी, कमल नेगी, कुबेर कड़ाकोटी, पंकज पाण्डे, कैलाश त्रिपाठी, सतीश छीमवाल, भास्कर चमियाल, मोइन खान, चांद खान, आफाक हुसैन, महेंद्र प्रताप सिंह बिष्ट, प्रेम जैन, महेश पांडेय, वीरेंद्र लटवाल, सुमित तिवारी, वीरेंद्र तिवारी, कृपाल रावत, रमेश रावत, धीरज मोलीखी, वसिक अहमद, राजेश नेगी अंकुश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *