आम के पेड़ पर रस्सी के सहारे युवक का शव लटका मिलने से मचा हड़कंप पुलिस जांच में जुटी।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

कानपुर में बिठूर थाना क्षेत्र के चंदुला गांव में सोमवार देर रात प्रेमी अमित राजपूत (21) निवासी भउआपुर चौबेपुर का शव प्रेमिका के घर के सामने करीब तीन सौ मीटर दूर खेतों में आम के पेड़ पर रस्सी के सहारे लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर बिठूर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतरवा रात में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक के भाई विकास का कहना है उसके भाई की हत्या कर शव को पेड़ पर टांग दिया गया है और बिठूर पुलिस ने बिना सूचना दिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई विकास ने बताया कि उसके बड़े भाई अमित राजपूत का करीब ढाई साल से पास के गांव में रहने वाली लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी ने परेड में लिया परफॉर्मेंस रिव्यू — महिला शक्ति को किया प्रोत्साहित, दिया नकद पुरस्कार।

 

 

दोनों ने आर्य समाज के अनुसार मंदिर में शादी भी की है। अमित और उसकी प्रेमिका दो बार भागकर दूसरी जगह रह चुके हैं। लड़की के परिजन लड़की की शादी कहीं और करवाना चाहते थे। लड़की के पिता ने अमित के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया था। बेटे की मौत की जानकारी होने पर मां गुड्डी देवी और पिता सुरेश बदहवास हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *