अवैध तमंचे के साथ पुलिस ने 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के द्वारा जनपद में अवैध शस्त्र /मादक पदार्थ की तस्कारी व अपराधों की रोकथाम हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर महोदय व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी थानाध्यक्ष कुण्डा के नेतृत्व में थाना कुण्डा पुलिस द्वारा दिनांक 13/03/23 को समय 01.45 बजे उ0नि0 मनोहर चन्द प्रभारी थाना कुण्डा द्वारा मेरठ टायर हाउस के पास चौकी मण्डी में रात्रि गस्त/ वाहन चैकिंग/चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति के दौरान अभियुक्त इकबाल पुत्र कम्मन शाह निवासी ग्राम चौबे जी का मझरा थाना आईटीआई जनपद उधम सिंह नगर उर्म 26 वर्ष को एक अद्द तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज तंमचा के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षा के मंदिर में नियमों की बलि! परीक्षा के बीच सरकारी कॉलेज में प्राइवेट अस्पताल का अवैध कब्जा।

 

 

फर्द बरामदगी के आधार पर अभियुक्त इकबाल उपरोक्त के विरूद्ध थाना कुण्डा पर मु0 FIR NO 67/23 धारा 3/25 A.ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है। उपरोक्त अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  आदमखोर गुलदार का अंत, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस।

 

 

बरामद माल
1- अभि0 इकबाल पुत्र कम्मन शाह निवासी ग्राम चौबे जी मझरा थाना आईटीआई जनपद उधम सिंह नगर उर्म 26 वर्ष एक अद्द तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज

यह भी पढ़ें 👉  अवैध खनन पर वन विभाग का सख्त प्रहार, एक सप्ताह में कई ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त।

 

 

आपराधिक इतिहास
1-FIR NO 180/17 U/S 379/411 IPC चालानी थाना आईटीआई
2-FIR NO 257/17 U/S 379/411 IPC व 41/102 सीआरपीसी चालानी थाना आईटीआई
3- FIR NO 263/18 U/S 379/411 IPC व 41/102 सीआरपीसी चालानी थाना आईटीआई

मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *