रोशनी पाण्डेय — सह सम्पादक

रामनगर वन प्रभाग के सैकड़ों आउट सोर्से से कार्यरत दैनिक श्रमिकों ने कुछ दैनिक श्रमिको का आउटसोर्स से उपनल के माध्यम से भुगतान किए जाने पर रोष जताते हुए, खुद को भी आउटसोर्स से उपनल में किए जाने के संबंध में प्रभागीय वन अधिकारी के ऑफिस के बाहर दिया धरना।
बता दें कि आज रामनगर वन के अंतर्गत रामनगर के अंतर्गत फतेहपुर, कोटा, देचोरी, कोसी, कालाढूंगी रेंज के अंतर्गत दैनिक श्रमिक के रूप में कार्यरत सैकड़ों दैनिक श्रमिकों ने प्रभागीय वनाधिकारी के कार्यालय के बाहर धरना दिया। उन्होंने कहा कि हम लोगों के संज्ञान में आया है कि प्रभाग के अंतर्गत कुछ दैनिक श्रमिकों को आउट सोर्स के माध्यम से भुगतान ना होकर उपनल के माध्यम से भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उपनल के माध्यम से भुगतान किए जा रहे श्रमिकों में वरिष्ठता का कोई ध्यान नहीं रखा गया है जिससे हम सभी दैनिक कर्मचारियों में आक्रोश है। उन्होंने आज कार्यालय के बाहर धरना देते हुए एक ज्ञापन प्रभागीय वनाधिकारी के नाम वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुरेश चंद्र कांडपाल को दिया। जिसमें दैनिक श्रमिकों ने कहा कि वन प्रभाग के अंतर्गत आउटसोर्सव के माध्यम से रखे गए सभी दैनिक श्रमिकों का भुगतान उपनल के माध्यम से करवाने की कृपा करे।
