रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

आज विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने दूरस्थ क्षेत्र तुमड़िया डाम-2 दुग्ध डेरी व रा०उ० मा०वि० पटरानी में विधायक निधि से निर्मित टीन शेड का भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियो की उपस्थिति में विधिवत शुभारंभ किया। तत्पश्चात शिवनाथपुर नईबस्ती शिल्पकार जन जागृति समिति पहुँचकर मात्रशक्तियो को भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामवासियो को संबोधित करते हुए विधायक जी ने कहा कि आप सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाये। सरकार सभी को मूलभूत सुविधा देने के लिये निरतंर प्रयासरत है। सरकार का लक्ष्य है कि अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति को भी सरकार की हर योजनाओं का लाभ मिले।
इस अवसर पर दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोहरा, के०के० शर्मा,हरीश दफौटी,निर्मला रावत,मुन्नी आर्य, विपिन जोशी,जितेश टम्टा, जगदीश कुमार, शमपी कुमार,बिट्टू टम्टा, जीवनलाल,राजकुमार, सुरेश कुमार, डोरी लाल आदि भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
