रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक
रामनगर – अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया रामनगर पहुंचे जहां उन्होंने कोसी रोड स्थित बनवारी बैंकट हॉल में अपने संबोधन के माध्यम से कार्यकर्ताओं में जमकर जोश भरा संबोधन के दौरान डॉक्टर तोगड़िया ने कहा कि 25 साल की उम्र से वह राम मंदिर निर्माण को लेकर आंदोलन कर रहे थे आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने का काम चल रहा है जिसे उन्होंने ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि राम मंदिर निर्माण बनाने का श्रेय किसी राजनीतिक दल व व्यक्ति विशेष को नहीं जाता है बल्कि समस्त हिंदू समाज को जाता है। उन्होंने कहा कि हिंदू ही आगे संकल्प को लेकर आज पूरे देश में हिंदू को जागरूक करने का काम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि राम मंदिर तो बन गया लेकिन देश में अभी रामराज्य नहीं बना है जिसे बनाने के लिए सभी हिंदू समाज को एकजुट होना पड़ेगा उन्होंने कहा हम चाहते हैं यह देश समृद्ध बने और गरीब मुक्त बने तो वहीं उन्होंने उत्तराखंड सहित पांच राज्य में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए कहा कि चुनाव के दौरान आपके बीच आने वाले सत्ता पक्ष के लोगों से जनता सवाल पूछे कि उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा और प्रदेश के विकास के लिए क्या काम किए हैं और भविष्य में क्या रणनीति है इसी को लेकर वोट दें डॉक्टर तोगड़िया का रामनगर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत भी किया तो वहीं उन्होंने हिंदू समाज से एकजुट होने का भी आह्वान किया।


