अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन दोस्तों की हुई दर्दनाक मौत।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। तीनों बाइक पर सवार थे, वहीं, एक दोस्त का शव दो शवों से एक किलोमीटर दूर तालाब के पास मिला है। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  **KVR हॉस्पिटल: आयुष्मान योजना में लूट का खेल, मरीजों से वसूली, दवाइयों की हेरा-फेरी और सिस्टम की संदिग्ध चुप्पी**

 

 

 

जानकारी के अनुसार, हरदोई जनपद के सांड़ी हरदोई मार्ग पर माझिया गांव के पास शनिवार की देर रात यह हादसा हुआ। अनिल उर्फ पिन्कू (35), विन्नू (30) और लुक्का (25) एक ही बाइक पर सवार होकर देर रात सांडी से अपने गांव जजवासी वापस जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मंजूनाथ टीसी की स्पष्ट चेतावनी—अवैध अतिक्रमण व संदिग्ध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस* *चार सेक्टरों में पुलिस की चौकस ढाल—पहचान साफ नहीं तो कार्यवाही पक्की—फड़-फेरी, रेडी-ठेली और हर संदिग्ध की कड़ी जांच*

 

इसी बीच माझिया गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों बाइक सवार दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। पिंकू और विन्नू के शव रात में ही मिल गए, जबकि लुक्का का शव गांव से करीब एक किलोमीटर दूर तालाब के पास में मिला है। ऐसे में हादसे को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *