पत्नी ने पति को शराब पीकर आने से मना किया तो, पति ने सिर पर वार कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र मेदनीपुर गांव में घर पहुंचे पति को पत्नी ने शराब पीकर आने से मना किया तो वह आग बबूला हो गया। पति ने पास में रखे रॉड से सिर पर वार कर दिया। इससे पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मेदिनीपुर गांव का रहने वाला हेमंत गौड़ शुक्रवार रात घर पहुंचा तो पत्नी प्रतिभा (37) ने पूछा, देर क्यों हो गई? हेमंत कोई जवाब दिए बगैर हाथ धोने चला गया। प्रतिभा ने फिर सवाल किया, आज फिर पीकर आए हो। बार-बार मना करने पर भी कुछ समझ में नहीं आ रहा है। वह तेजी से अपनी बात कहते हुए भोजन थाली में परोसने लगी। इतने में हेमंत अचानक आक्रोशित हो गया। उसने कहा कि ज्यादा मत चिल्लाओ, आगे से नहीं पीऊंगा। यह सुनकर प्रतिभा ने कहा कि छोटे बच्चों का ख्याल तो करो। दोनों में पहले नोकझोंक हुई।

आरोप है कि इसी बीच हेमंत ने पास में पड़े रॉड से प्रतिभा के सिर पर तेज प्रहार कर दिया। वह बेहोश होकर गिर पड़ी। आसपास के लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली ले जाया गया। हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां प्रतिभा ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस कप्तान मंजुनाथ टीसी की तीसरी आंख से बनभूलपुरा की हर हलचल ट्रैक* *एसएसपी ने कहा एक भी कैमरा बंद नहीं रहना चाहिए—SP संचार मठपाल को दिए निर्देश, CCTV नेटवर्क फुल एक्टिव*

 

 

 

अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। आरोपी हेमंत को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस घटना के बारे में गहन छानबीन में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *