कहासुनी के बाद पति ने लाठी डंडे से पीटकर पत्नी की कर दी हत्या, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

सोनभद्र के दुद्धी कोतवाली अंतर्गत कोरची गांव में शनिवार की रात कहासुनी के बाद पति ने लाठी डंडे से पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया। रविवार की सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कनहर सिंचाई परियोजना के डूब क्षेत्र में स्थित कोरची गांव निवासी रामप्यारे का शनिवार की रात किसी बात पर पत्नी से विवाद हो गया। कहासुनी के बाद गुस्से में रामप्यारे ने लाठी-डंडा लेकर पत्नी लीलावती देवी (45) पर हमला कर दिया। लाठियों के ताबड़तोड़ प्रहार से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। चीख-पुकार सुनकर पास पड़ोस और परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी पति वहां से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर रेंज की जुड़का बीट में 58 हेक्टेयर वन भूमि अतिक्रमण मुक्त, संयुक्त कार्रवाई में सफल अभियान।

 

 

 

सूचना पाकर अमवार चौकी पुलिस रविवार की सुबह गांव पहुंची। घटना के बारे में जानकारी ली। शव का पंचनामा कर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *