हाईटेक शौचालय का निर्माण कार्य शुरू करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम को ज्ञापन सौंपा।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

रामनगर – लखनपुर में हाईटेक शौचालय का निर्माण कार्य शुरू करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम को ज्ञापन सौंपा। नगर पालिका सभासद संजय रावत, सभासद विमला आर्य, सभासद भुवन डंगवाल की अगुवाई में स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम से उनके कार्यालय में मिला।

यह भी पढ़ें 👉  तरुण ताइक्वांडो एकेडमी का शानदार प्रदर्शन — 32वीं राज्य ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में 1 स्वर्ण व 3 कांस्य पदक।

 

 

प्रतिनिधिमंडल ने पालिका अध्यक्ष , अधिशासी अधिकारी,समस्त सभासदों एवं नगरपालिका बोर्ड का लखनपुर में हाईटेक शौचालय निर्माण का बोर्ड में प्रस्ताव पारित करने के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया तथा मांग की शीघ्र ही हाईटेक शौचालय का निर्माण कार्य शुरू करने की मांग करते हुए राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने स्थानीय लोगों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन नगर पालिका अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को दिया।

यह भी पढ़ें 👉  इंदौर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भार्गवी रावत ने बाईथले और ट्राईथले दोनों में जीते गोल्ड मेडल।

 

 

 

अध्यक्ष नगर पालिका हाजी मोहम्मद अकरम ने बताया कि शीघ्र ही टेंडर सहित अनय औपचारिकताएं पूरी करते ही शौचालय का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी, डॉक्टर धनेश्वरी घिल्डियाल , मनमोहन अग्रवाल, गोविंद सिंह, चिंताराम, सुनील परनवाल,एसआर टम्टा, सरस्वती जोशी, कौशल्या, ललित उपरेती, महेश जोशी ,पनीराम आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *