चोरी की एक दर्जन बाइकों के साथ तीन बाइक चोरों को काशीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

काशीपुर मैं आज पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी की एक दर्जन बाइकों के साथ तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आपको बताते चलें कि काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्रों में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही नहीं जिसको लेकर जिले के पुलिस कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी के आदेश पर एसपी काशीपुर अभय सिंह तथा सीओ काशीपुर वंदना वर्मा के दिशा निर्देश पर काशीपुर कोतवाली प्रभारी मनोज रतूडी के नेतृत्व में भाई चोरियों के खुलासे के संबंध में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के द्वारा बाइक चोरियों के घटना स्थलों के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तथा मुखबिरों को अलर्ट किया गया। बीती शाम कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी नवीन बुधनी तथा उनकी टीम द्वारा रात्रि में मानपुर चौराहे से आगे मानव बिहार की तरह कच्चे रास्ते में जा रहे मोटरसाइकिल सवारों की संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए उनके पीछे पीछे चल कर उन्हें दबोच लिया। इ

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरायणी मेला 2026 को लेकर प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा व व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न।

 

 

 

स दौरान पुलिस को उनके कब्जे से झाड़ियों में छुपाई गई चोरी की कुल 12 बाइकें बरामद हुईं। पूरे मामले का आज एसपी काशीपुर कार्यालय में जिले के पुलिस कप्तान डॉ. मंजूनाथ टिसि ने खुलासा किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि 12 बाइकों में एक बाइक अमरोहा उत्तर प्रदेश से चुराई गई है। बाकी बची बाइकों को वेरीफाई किया जा रहा है कि यह बाइके कहां-कहां से चुराई गई थी। पकड़े गए दो आरोपी पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के हैं जबकि तीसरा आरोपी उधम सिंह नगर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें 👉  महिला अपराध में ढिलाई नहीं चलेगी, दोषी अफसर पर गिरी गाज* *दुष्कर्म विवेचना में पक्षपात पड़ा भारी, SSP मंजूनाथ टीसी ने किया विवेचनाधिकारी को सस्पेंड*

 

 

 

पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्रों की बाइकें चुराते हैं। वह लोग रेकी करने के बाद मोटरसाइकिल चोरी कर लेते थे और उसकी पहचान छुपाने के लिए उसके नंबर प्लेट तोड़ देते थे उनके द्वारा यह गाड़ियां चोरी कर झाड़ियों में छुपाई गई थी और उन्हें आज रात बाहर भेजने की योजना थी। पकड़े गए अभियुक्तों ने पुलिस की पूछताछ में अपने नाम क्रमशः विकास कुमार पुत्र गेंदालाल निवासी ग्राम सकतपुरा थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद, गौरव कुमार पुत्र विजयपाल सिंह निवासी ग्राम नवलपुर थाना कुंडा उधम सिंह नगर तथा प्रमोद कुमार उर्फ रितिक पुत्र स्वर्गीय ओमप्रकाश निवासी ग्राम सकतपुरा थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद बताया। एसएससी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को ढाई हजार रुपे के नगद पुरस्कार की घोषणा की। वही अब तक चैन स्नैचिंग, मोबाइल झपटमारी समेत अन्य चोरियों के साथ-साथ आज एक बार फिर खुलासे में महती भूमिका निभाने वाले कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक नवीन बुधानी का नाम मैन ऑफ द मंथ के के लिए नामित किए जाने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल के कड़े निर्देशों पर बड़ी कार्रवाई, 190 नशीले इंजेक्शन के साथ तस्कर गिरफ्तार।

 

 

 

बाइक चोरियों का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक नवीन बुधानी, धीरेंद्र परिहार, अशोक कांडपाल, मनोज जोशी, कांस्टेबल प्रेम कनवाल, ईश्वर सिंह, रंजीत प्रसाद, गिरीश मठपाल, गौरव सनवाल, सुरेंद्र सिंह के अलावा एसपीओ विक्की, साहिल और हरजीत शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *