उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

दिल्ली- क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र की आदर्श कॉलोनी में रहने वाली विवाहिता ने सोमवार रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया गया है कि आत्महत्या करने से पूर्व विवाहिता ने पति को कॉल कर सुसाइड करने की सूचना दी थी।
लेकिन पति के पहुंचने से पूर्व वह फंदे पर लटक चुकी थी। पति का कहना है कि उसकी पत्नी पूर्व में भी कई बार आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थी, लेकिन उसने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दी। तहरीर और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
मूलरूप से इटावा कर रहने वाली 24 वर्षीय सोनम की शादी करीब एक साल पहले क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र के बिहारीपुरा आदर्श कॉलोनी निवासी धर्मवीर के साथ हुई थी। धर्मवीर मूलरूप से बुलंदशहर के ककोड़ का रहने वाला है और एक फैक्ट्री में मजदूरी करता है। दोनों अलग.अलग जातियों से ताल्लुक रखते हैं और दोनों ने लव मैरिज की थी। बताया गया है कि शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा था। कुछ दिन पहले सोनम अपने मायके चली गई थी और रविवार को ही ससुराल लौटी थी। जिसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर
पुलिस की मानें तो सोनम पूर्व में भी घरेलू विवाद में हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश कर चुकी थी। आत्महत्या करने से पहले सोनम ने धर्मवीर को फोन किया था। उसने कहा कि फैक्ट्री से घर लौटने पर उसे उसकी शक्ल देखने को नहीं मिलेगी। सोनम पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुकी थी, लिहाजा इस बार भी धर्मवीर ने उसकी बातों पर कोई खास ध्यान नहीं दिया। लेकिन कुछ देर बाद पत्नी द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली तो उसके होश उड़ गए।
डीसीपी जोन ग्रामीण रवि कुमार का कहना है कि सोमन की लव मैरिज से उसके परिजन खुश नहीं थे। अब सोनम की मौत पर उन्होंने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए धर्मवीर और उसके परिजनों के खिलाफ क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में शिकायत दी है। मामले की जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
