उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

राजकीय शिक्षक संघ के एक शिष्टमंडल ने आज बोर्ड सचिव डा नीता तिवारी को ज्ञापन सौंप बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन पारिश्रमिक इंटर प्रति कापी 25 रुपए व हाईस्कूल 20 रुपए करने की मांग की। ज्ञापन में कस्तोडियन, कक्ष निरीक्षक एवम बंडल वाहक का मानदेय बढ़ाने,कला विषय के अंक परीक्षा परिणाम में अनिवार्य रूप से जोड़े जाने,चूंकि 31मार्च को बड़ी संख्या में शिक्षक रिटायर होते हैं।
इसलिए उस दिन बोर्ड परीक्षा का कोई भी पेपर न रखे जाने,परिषदीय परीक्षा में ,8 किलोमीटर से अधिक दूरी पर ड्यूटी करने वाले कक्ष निरीक्षकों व कस्तोदियन ड्यूटी करने पर दैनिक भत्ता देना सुनिश्चित किया जाय।
कोठार एवम पत्राचार ड्यूटी का मानदेय बढ़ाए जाने की मांग की गई।इस दोरान बोर्ड अपरसचिव बी एम एस रावत भी मौजूद रहे।ज्ञापन देने वालों में कुमाऊं मंडल के पूर्व मंडलीय मंत्री नवेंदु मठपाल, उत्तरकाशी जिलाध्यक्ष अतोल सिंह महर, मंत्री बलवंत असवाल, लोकेद्र परमार, उदय रावत संजय ममगाई, मनमोहन रावत त्रिलोक राणा, मनोज असवाल महावीर डंगलाल मौजूद रहे।
