तेज रफ्तार डंपर का कहर मां-बेटी को कुचला, दर्दनाक हादसे में दोनों की मौत।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

राजसमंद (राजस्थान) में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। बीती रात फेल्सपार मिनरल से भरे डंपर ने मां-बेटी को कुचल दिया। दर्दनाक हादसे में दोनों की मौत हो गई। मृतक महिला फैक्ट्री में मजदूरी करती थी। सूचना मिलने के बाद देर रात केलवा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को केलवा चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। सोमवार को मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए।

यह भी पढ़ें 👉  पर्व मनाओ, पर कानून मत भूलो— दीपावली से पहले SSP नैनीताल के निर्देश पर मुखानी पुलिस ने जुआ खेलते 04 व्यक्तियों को पकड़ा, भारी मात्रा में नगदी बरामद*

 

 

जानकारी के अनुसार, यह हादसा राजसमंद जिले के केलवा थाना अंतर्गत जेतपुरा गांव के पास मलवाड़ा में हुआ। यहां फेल्सफार मिनरल से भरे डंपर ने जेके मिनकेम फैक्ट्री के गेट पर सो रही महिला मोहिनी देवी (25) और उसकी बेटी नेनु (8) को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला 8 साल से फैक्ट्री में काम करती थी।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन में नैनीताल पुलिस अलर्ट, 480 से अधिक दुकानों की हुई सघन चेकिंग।

 

 

वहीं, चालक डंपर लेकर फैक्ट्री में जा रहा था। इसी दौरान डंपर ने गेट पर सो रही मां-बेटी को कुचल दिया। घटना के बाद चालक डंपर को छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद देर रात केलवा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने केलवा चिकित्सालय की मोर्चरी में मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *