ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ बास्केटबॉल का शुभारंभ।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ बास्केटबॉल का शुभारंभ। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है और स्वस्थ मस्तिष्क से स्वस्थ विचारों का प्रवाह समाज को प्रेरणा की कारण बनता है। स्वस्थ मस्तिष्क की इसी अवधारणा को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थी जीवन में खेलों का महत्व बढ़ जाता है । पहले की कहावत थी कि खेलोगे कूदोगे तो बनोगे खराब पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब। आज के समय में इस धारणा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित खिलाड़ियों ने ना केवल ख्याति अर्जित कर बल्कि सम्मानजनक धन अर्जित कर भी बदल दिया है। आज के परिपेक्ष्य में खेल भी उज्जवल भविष्य की गारंटी बन सकते हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  प्रशासनिक फेरबदल : कई आईएएस, आईएफएस और राज्य सेवा अधिकारियों का तबादला।

 

 

ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीरु मदारा रामनगर इसी विचारधारा के साथ अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलों को बहुत महत्व देता है। इसी कड़ी में आज राष्ट्रीय खेल मानकों के अनुरूप बास्केटबॉल ग्राउंड को तैयार कर बास्केटबॉल खेल का भव्य रूप में उद्घाटन ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रबंधक श्रीमान एसपीएस रावत जी एवं श्रीमान सुरेंद्र कुमार शर्मा प्रधानाचार्य जी ने मिलकर किया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर सुशील कुमार बने रामनगर के नए थाना प्रभारी।

 

 

विद्यालय प्रबंधक श्रीमान रावत जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि बहुत शीघ्र ही ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेलों की दुनिया में भी और विस्तृत रूप से दो नई अकैडमी क्रिकेट एकेडमी एवं बास्केटबॉल एकेडमी का शुभारंभ खेल मानकों के अनुरूप करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में प्रशासन का अतिक्रमण पर बड़ा एक्शन — कोसी रोड, चूड़ी गली और बाजार क्षेत्र में चला अभियान।

 

 

बच्चों ने अपना जोश दिखाते हुए बॉल पर खूब हाथ आजमाएं। बास्केट होते हुए देखकर अपने आप पर गर्व महसूस करते कुछ खिलाड़ियों ने दूसरों को प्रेरित भी किया। स्कूल स्टाफ गण ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

 

इस अवसर पर स्कूल पीटीआई  गुरमीत सिंह एवं कमलेश पांडे  ने बच्चों को बास्केटबॉल के गुण भी सिखाए एवं जीतने के लिए टिप्स भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *