जीजा ने ही अपने साले की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को जलाने का प्रयास किया, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

बिलासपुर: तखतपुर थाना क्षेत्र के निगारबंद गांव के खेत में 16 अप्रैल को एक युवक की अधजली लाश मिली थी, जिसकी पहचान तखतपुर क्षेत्र के निगारबंद निवासी 22 वर्षीय सूरज लोधी के रूप में हुई। पंचनामा में मृतक के शरीर, सिर और माथे में चोट के निशान मिले. शव के पीएम के बाद हत्या के बाद लाश को जलाने की भी पुष्टि हुई. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू किया और हत्या के आरोप में मृतक के जीजा को गिरफ्तार किया है।

 

 

अकेले रहता था मृतक, उसके ही जीजा ने दिया हत्या को अंजाम: परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को मामले में मृतक के जीजा अनूप वर्मा के बारे में जानकारी मिली. पुलिस को पता चला कि सूरज लोधी परिवार में अकेला है. उसके माता पिता की मृत्यु हो चुकी है. सूरज अपने जीजा अनूप पर ही आश्रित है. इसके साथ ही सूरज लोधी नशे का भी आदि था और बार-बार पैसे के लिए अपने जीजा को परेशान करता था. 33 डिसमिल जमीन भी उसने 3 लाख रुपए में अपने जीजा अनूप के पास गिरवी रखी थी।

यह भी पढ़ें 👉  GMFX GLOBAL LIMITED घोटाला: निवेश दोगुना करने का झांसा देकर 8.10 लाख की ठगी, कंपनी मालिक गिरफ्तार।

 

 

50 हजार मांगने पर हुआ विवाद: वारदात के दिन बीते 15 अप्रैल को सूरज शराब के नशे में अपने जीजा अनूप के घर पहुंचा और 50 हजार की मांग करने लगा. पैसा नहीं देने पर जहर खाकर आत्महत्या करने और फंसाने की धमकी दे रहा था. इसी बात को लेकर जीजा और साले के बीच विवाद बढ़ गया और सूरज ने कीटनाशक खा लिया. फंसने के डर से जीजा ने इसी बीच साले पर बीयर के बॉटल से सिर में वार कर दिया, जिससे सूरज बेहोश हो गया. इसके बाद जीजा अनूप ने सूरज का मुंह और नाक दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट की सख्ती: ब्लॉगर ज्योति अधिकारी को आपत्तिजनक पोस्ट हटाने के आदेश, पाँच मामलों में सुनवाई।

 

 

बिलासपुर एएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि “पुलिस से बचने के लिए अनूप ने शव को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया और पास के खेत में ले जाकर शव को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद आरोपी अनूप वहां से फरार हो गया. अगले दिन ग्रामीणों के जरिए अधजले लाश की सूचना पुलिस को मिली.” बहरहाल शराब के नशे के लिए लेन देन का विवाद हत्या का कारण बना है. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी जीजा अनूप वर्मा को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *