रामनगर में 22 अप्रैल को पूरे उल्लास के साथ मनाया जाएगा परशुराम जन्मोत्सव।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर।आगामी 22 अप्रैल शनिवार को रामनगर में अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के तत्वाधान में परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम पूरे उल्लास के साथ मनाया जाएगा।कार्यक्रम को लेकर महासभा के राष्ट्रीय संयोजक पंडित विशाल शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष पंडित हेमचंद्र भट्ट ने गुरुवार को प्रदेश कार्यालय लखनपुर रामनगर में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि 22 अप्रैल को पूजा एवं हवन के साथ ही नगर में स्थित उत्सव गार्डन में सम्मेलन का शुभारंभ कर प्रसाद एवं भोज के बाद कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस कप्तान मंजुनाथ टीसी की तीसरी आंख से बनभूलपुरा की हर हलचल ट्रैक* *एसएसपी ने कहा एक भी कैमरा बंद नहीं रहना चाहिए—SP संचार मठपाल को दिए निर्देश, CCTV नेटवर्क फुल एक्टिव*

 

 

उन्होंने बताया कि महासभा द्वारा पहली बार पूरे उत्तराखंड में यह विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें बॉलीवुड कलाकार बिंदु दारा सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे इसके अलावा महान संत महंत संजय के अलावा हरिद्वार के कई संत प्रतिभाग करेंगे उन्होंने सभी से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील करते हुए कहा कि सम्मेलन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से परशुराम जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की भी मांग की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  ऑल इंडिया गोरखा एक्स-सर्विसमेन्स वेलफेयर एसोसिएशन की 75वीं वर्षगांठ कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री

 

 

उन्होंने कहा कि महासभा द्वारा पिछले कई वर्षों से ब्राह्मण समाज के उत्थान को लेकर कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं।इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नवीन नैथानी,पंकज कौशिक,गिरीश चन्द्र सत्यवली, तारा सती आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *