जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बेला तोलिया, की अध्यक्षता में आगामी वर्ष 2023-24 हेतु जिला योजना हेतु प्रस्तावो को उपलब्ध कराने के संबंध में विचार विमर्श एवं चर्चा बैठक आयोजित हुई।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

भीमताल /नैनीताल- जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बेला तोलिया, की अध्यक्षता में भीमताल विकास भवन सभागार में आगामी वर्ष 2023-24 हेतु जिला योजना हेतु प्रस्तावित धनराशि 6498.14 लाख के सापेक्ष मा○जनप्रतिनिधियो एव सदस्य जिला योजना समिति के साथ अपने-अपने क्षेत्र के विकास से सम्बन्धित जनकल्याकारी योजनाओ के प्रस्तावो को उपलब्ध कराने के संबंध में विचार विमर्श एवं चर्चा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभागवार अधिकारियो ने अपने-अपने विभाग के प्रस्तावित बजट, एवं जनपद में चल रहे निर्माणाधीन विकास कार्यों एवं योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी माननीय जनप्रतिनिधियों एवं जिला योजना समिति सदस्यो को दी।

यह भी पढ़ें 👉  कोसी नदी में अवैध खनन पर वन विभाग की सख्त कार्रवाई, दो ट्रैक्टर–ट्रॉलियां पकड़ी गईं।

 

 

मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी ने कहा की प्रस्ताव इस प्रकार बनायें जो आमजनमानस के विकास से जुडे हों । कहा गांव मंे पॉलीहाउस का निर्माण, कृषिकों को समय-समय पर टेªनिंग, डेयरी उद्योग को बढावा,पर्वतीय क्षेत्रों मे मत्स्य पालन को बढावा, पोल्ट्री फार्म का निर्माण आदि के प्रस्ताव पर बल दे जिनसे क्षेत्र की आम जनता को स्वरोजगार योजनाओ से जोड कर आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  *सोशल मीडिया की सनक बनी मुसीबत, अब हर कदम पर अब नजर* *जमानत मिली, लेकिन सुकून नहीं: ब्लॉगर की राह में अब भी जेल का खतरा* *कई मुकदमे: अन्य जनपदों से रिमांड की आशंका*

 

इस अवसर विधायक सरिता आर्या, राम सिंह कैड़ा, ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट, श्रीमती कमलेश कैड़ा, आशा रानी, जिला योजना समिति के सदस्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भागीरथी जोशी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डा0 मुकेश सिंह नेगी, अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक चौधरी, सिंचाई एनएस बिष्ट, प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपंाकर घिडियाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी, बीकेएस यादव, जल निगम अधिशासी अभियंता जीएस तोमर, जिला पंचायत राज अधिकारी सुरेश प्रकाश बेनी, एडीएसटीओ कमल मेहरा के साथ ही नगर निगम, नगर पालिका, के अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  सुखवन्त सिंह आत्महत्या प्रकरण में बड़ा फैसला: IG STF की अध्यक्षता में SIT गठित, 12 पुलिसकर्मी गढ़वाल रेंज ट्रांसफर।

 

————————-
अपर सूचना अधिकारी नैनीताल
05942235605

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *