दर्दनाक सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक जा घुसी, बाप-बेटा और मामा की मौत, 4 महिलाएं गंभीर रूप से हुई घायल।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक भीषण हादसा हो गया है। यहां कार में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है और 4 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।सभी घायलों को इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, जीटी रोड फोरलेन पर खड़े ट्रक को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें 👉  साँवल्दे में महिला को मारने वाले बाघ के शक में नर बाघ पकड़ा गया, डीएनए जांच जारी।

 

 

 

मिली जानकारी के अनुसार, घटना चंदौली के पास जीटी रोड फोरलेन का है। बताया जा रहा है कि कार पर सवार होकर एक परिवार विंध्याचल जा रहा था। तभी कार चलाते वक्त ड्राइवर को छपकी आ गई और सड़क किनारे खड़े ट्रक पर जा कर घुस गई। हादसा इतना भयानक था कि एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। ​मृतक में बाप-बेटा और उनके मामा शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि के देवी-देवताओं का अपमान करने वाली ज्योति अधिकारी पर मुकदमा दर्ज, महिलाओं और लोकसंस्कृति पर अभद्र टिप्पणी को लेकर कुमाऊँ में उबाल।

 

 

 

मृतकों की पहचान विसंभरपुर गांव निवासी 32 वर्षीय राजकिशोर चौधरी, उनके 5 साल के बेटे आरूष चौधरी और मृतक राजकिशोर चौधरी के 22 वर्षीय साले शैलेश कुमार के रूप में की गई है जबकि घायल हुए लोगों में श्रद्धा देवी), खुशबु कुमारी, राधिका देवी और रुचि चौधरी शामिल हैं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल में बड़ा हादसा: गाजियाबाद के छात्रों से भरी टैम्पो ट्रैवलर खाई में गिरी, ह्यूमन चेन बनाकर हुआ रेस्क्यू।

 

 

 

आनन-फानन में कार सवार सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने राजकिशोर चौधरी, उनके बेटे आरूष चौधरी और शैलेश कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल चार महिलाओं को इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *