मेहंदी घाट में डूबे छह लोग, विसर्जन यात्रा के दौरान हुआ हादसा, चार को सुरक्षित निकाला, दो लापता ।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

कन्नौज जिले में श्रीमद् भागवत कथा समापन के बाद विसर्जन यात्रा में गए श्रद्धालु स्नान कर रहे थे। इसी दौरान छह लोग मेहंदीघाट गंगाजी में डूब गए। चार लोग किसी तरह बचा लिए गए, जबकि दो किशोरियां लापता हैं। उनकी तलाश की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि एसडीआरएफ की टीम उनको तलाश करेगी।

तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सखौली गांव निवासी जगदीश चंद्र और कमलेश ने अपने गांव में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराया था। कथा समापन के बाद शुक्रवार को शाम करीब साढ़े चार बजे श्रद्धालु मेहंदी घाट गंगाजी के दूसरी तरफ बख्शीपुर्वा गांव के सामने पूजापाठ की सामग्री विसर्जन करने गए।

यह भी पढ़ें 👉  पर्व मनाओ, पर कानून मत भूलो— दीपावली से पहले SSP नैनीताल के निर्देश पर मुखानी पुलिस ने जुआ खेलते 04 व्यक्तियों को पकड़ा, भारी मात्रा में नगदी बरामद*

 

इसी दौरान बच्चे व उनके परिजन स्नान भी करने लगे। अचानक जगदीश गौतम की पुत्री मुस्कान (11), कमलेश गौतम की बेटी संजना (11), प्रताप की पुत्री अलका (18) व रीतू (15) निवासीगण सखौली तिर्वा और पंकज की पत्नी सीता (23) निवासी बिधूना जिला औरैया और एक अन्य नौ वर्षीय लड़की गंगाजी की तेज धार में बहने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले प्रशासनिक सख्ती — रामनगर में पटाखा गोदामों का निरीक्षण, कई खामियां उजागर।

 

चीख पुकार सुनकर नाव में तरबूज रखने वाले गोताखोर ने किसी तरह अलका, सीता, रीतू व अन्य नौ वर्षीय लड़की को किसी तरह निकाल लिया, लेकिन मुस्कान और संजना का पता नहीं चल सका। जो लोग गंगाजी से निकाले गए, उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।सीएमएस डॉ. शक्ति बसु ने बताया कि दो लोग उनके यहां भर्ती हुए हैं। सभी की हालत सही है। उधर, चार लोगों के डूबने की जानकारी पर एडीएम आशीष सिंह, एएसपी डॉ. अरविंद कुमार, सीओ डॉ. प्रियंका बाजपेयी, तहसीलदार रामशंकर मौके पर पहुंच गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *