उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

आज दिनांक 23 अप्रैल 2023 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में नमामि गंगे डॉ भावना पंत नोडल अधिकारी नमामि गंगे के निर्देशन में घाट पर हाट कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसका उद्घाटन माननीय विधायक जी दीवान सिंह बिष्ट जी तथा महाविद्यालय संरक्षक प्राचार्य प्रोफेसर एम.सी पांडे, द्वारा किया गया डा भावना पंत नोडल अधिकारी नमामि गंगे ने बताया की प्रदर्शनी में 12 स्वयं सहायता समूह द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी रखी गई।
ग्रुप समूह की अध्यक्ष नीमा मठपाल द्वारा अपने सभी 12 स्वयं सहायता समूह के पहाड़ी उत्पादों की प्रदर्शनी रखी गई जिसमें काष्ठ कला, दाल की नमकीन ,आकर्षण का विषय है मनसा देवी स्वयं सहायता समूह भरतपुर द्वारा विभिन्न प्रकार की पहाड़ी , दालों, लक्ष्मी स्वयं सहायता ग्रुप द्वारा गोलगपा,स्वयं सहायता समूह द्वारा पहाड़ी उसका जूस एवं बालाजी सहायता समूह द्वारा हाथों से बनाई गई टोकरी, आकर्षण का केंद्र रही।
प्रोफ़ेसर जी.सी पंत, चंपावत कॉलेज से आए डॉ किरण कुमार पंत, सांसद प्रतिनिधि इन्द्र सिंह रावत,दिनेश महारा,नरेंद्र शर्मा, संजय डोरबी, मुरली कापड़ी तथा अन्य छात्र संघ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
