उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

राजसमंद जिले के दिवार थाना क्षेत्र में एक बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर भाई पर तलवार से हमला कर दिया. भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गोताखोर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 22 अप्रैल को सुबह चार बजे सूचना मिली कि बड़जाल गांव में पारिवारिक कलह चल रहा है. मौके पर ढोलिया की जड़ें बड़जाल पहुंच गईं। जहां सोहन सिंह (36) पुत्र लाल सिंह रावत खून से लथपथ मिला।
जिसे इलाज के लिए देवगढ़ सीएचसी ले जाया गया। बाद में सोहन सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन जमना (35) शादी के बाद पति पुन सिंह से मतभेद के कारण पीहर में रहती है। जयराम पुत्र हुकमाराम गुर्जर निवासी अंजना थाना देवगढ़ का पिता के साथ आना-जाना लगा रहता था।
जमना और जयराम के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। जयराम गुर्जर 22 अप्रैल की रात घर आया था। पिता को खेत पर बहन को समझाने गया था। इससे क्रोधित होकर जयराम और जमना में मारपीट होने लगी। जयराम ने तलवार से 4-5 वार किए।
बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जयराम गुर्जर व जमना देवी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से जमना देवी को न्यायिक हिरासत में जबकि जय राम गुर्जर को पीसी भेज दिया गया है.
