पूर्व सैनिक उत्थान एवम कल्याण समिति द्वारा लगाया गया निःशुल्क नेत्र जाँच स्वास्थ्य शिवर।

ख़बर शेयर करें -

नाजिम कुरैशी – सवांददाता

आज दिनांक 25 अप्रैल को पूर्व सैनिक उत्थान एवम कल्याण समिति अध्यक्ष कुलवंत सिंह रावत जी व समिति के सदस्यों द्वारा (उत्तराखंड चरेटिबल ऑई हॉस्पिटल)द्वारा निःशुल्क नेत्र स्वास्थ्य शिवर विश्राम गृह लखनपुर मे लगाया गया, जिसमे नेत्र स्वास्थ्य हेतु डॉ मुजीब आलम(ऑई स्पेस्लिस्ट) व सहायिका शिवानी वेध्य रहे,शिवर मे नेत्रों के कई तरह के टेस्ट निःशुल्क करे गए।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल ने जारी किया आदेश,* *अब थानों/पुलिस लाईन और यातायात कार्यालयों में नियुक्त मुंशी करेंगे गश्त, संतरी और यातायात ड्यूटी*

 

 

,जिसमे पूर्व सैनिको व वीर नारियो को मोतियाबिंद, दूर पास की नेत्र दृष्टि का इलाज बताया गया,साँथ ही दवाइयां दी गयी।नेत्र स्वास्थ्य शिवर का लाभ 57 लोगो द्वारा लिया गया, जिसमे सबसे ज्यादा पूर्व सैनिको द्वारा स्वास्थ्य लाभ लिया गया।नेत्र स्वास्थ्य शिवर मे कई लोगो द्वारा चश्मे भी बनाये गए,चश्मो की जाँच हेतु उमेश कुमार जी रहे,अध्यक्ष कुलवंत सिंह जी द्वारा बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पीएमजीएसवाई के अधिकारियों के साथ बरसात से क्षतिग्रस्त तथा बंद हुई सड़कों की समीक्षा करते ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी।

 

 

की इस तरह के मुफ्त व निःशुल्क शिवर समिति पूर्व सैनिको व वीर नारियो के लिए लगाती रहती है,कार्यक्रम मे सैनिक संगठन समिति के सचिव भुवन सिंह डंगवाल,समिति सदस्य बालम सिंह डंगवाल,मंगल सिंह रावत,भूपेंद्र सिंह बिष्ट,भारत बंधु,आदि लोगो ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *