उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर। जिला योजना समिति नैनीताल की हल्द्वानी स्थित प्रसार प्रशिक्षण केंद्र बागझाला में सम्पन्न हुयी बैठक में रामनगर के सदस्यों ने भागीदारी करके जिला योजना से विभिन्न विभागों के लिये 64 करोड़ 98 लाख 14 हजार का बजट पास किया। इस बैठक में पालिका की ओर से जिला योजना समिति की सदस्य व सभासद रुबीना सैफी व गुलाम सादिक के द्वारा रामनगर में शहरी क्षेत्र के लिये पानी के दो टैंकर व सोलर लाइटे दिये जाने, बेटी की पैदाइश पर मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट व एफडी में स्थाई प्रमाण पत्र की अनिवार्यता समाप्त किए जाने, प्राइमरी स्कूल कोटद्वार रोड, खताड़ी की चारदीवारी व मैदान के समतलीकरण किये जाने, रामनगर के शहरी क्षेत्र में गोवंशीय व आवारा पशुओं, घोड़े व खच्चरों के लिये खोड़ खोले जाने की मांगों को मौखिक व लिखित रूप में दिया।
मांगो के संदर्भ में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने पानी के टैंकर की उपलब्धता व सोलर लाइट की मांगों के निराकरण हेतु जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल को निर्देशित किया। बैठक में बाल विकास एवं महिला कल्याण मंत्री रेखा आर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तौलिया,विधायक दीवान सिंह बिष्ट (रामनगर), सरिता आर्या (नैनीताल), सुमित ह्रदयेश (हल्द्वानी), राम सिंह कैड़ा (भीमताल), मोहन बिष्ट (लालकुआं),रामनगर ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत, जिला योजना सदस्य जितेश टम्टा, नरेंद्र सिंह चौहान,
जिलाधकारी धीरज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भट्ट, सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी, सीएमओ डॉ.भागीरथी जोशी, जिला सूचना अधिकारी ज्योति सुन्द्रियाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, एसओ काठगोदाम प्रमोद पाठक आदि सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद रहे।
