रामनगर के पूर्व सैनिकों व वीर नारियो द्वारा वन रैंक वन पेंशन की, की गई मांग।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

 

 

रामनगर पूर्व सैनिक उत्थान एवम कल्याण समिति के सभी पदाधिकारी, कर्मचारी व सभी सदस्यों द्वारा मिलकर वन रैंक वन पेंशनकी मांग को रखते हुए अपना मांग प्रदर्शन किया गया। मांग प्रदर्शन में पूर्व सैनिकों व वीर नारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, शहीद पार्क लखनपुर मे शहीदो को याद करते हुए व संगठित पूर्व सैनिको को वन रैंक वन पेंशन के बारे मे बताने के बाद सांसद प्रतिनिधि नगर नवीन करगेती व ग्रामीण सांसद प्रतिनिधि इन्दर रावत को माननीय प्रधानमंत्री महोदय,रक्षामंत्री महोदय व सांसद महोदय हेतु ज्ञापन सौपा गया,वन रैंक वन पेंशन की मांग पर समिति अध्यक्ष कुलवंत सिंह रावत द्वारा बताया गया कि पूर्व सैनिकों को पूर्व में दिया गया,

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर सड़क सुरक्षा अभियान तेज, 16 चालक गिरफ्तार, 23 वाहन सीज।

 

 

वन रैंक वन पेंशन में अभी भी कई विसंगतियां शामिल है जिस वजह से पूर्व सैनिक व वीर नारियां इस नए पेंशन स्केल से खुश नहीं है, सरकार द्वारा 7 नवंबर 2015 को निकाला गया नोटिफिकेशन,पेंशन फार्मूला पूर्व सैनिकों व वीर नारियों को बिल्कुल भी लाभ नहीं दे पाया,वही पूर्व सैनिक संगठन रामनगर के सचिव भुवन सिंह डंगवाल द्वारा बताया गया सरकार द्वारा अभी जनवरी 2023 में निकाले गए नए नोटिफिकेशन में यह तारीख बदलकर 2014 कर दी गई है,जिससे कुछ विसंगतियां पेंशन फार्मूले में और भी बढ़ गई हैं, वन रैंक वन पेंशन का सबसे अधिक फायदा जो वीर नारियो,सरदार साहिबान व जवानों को होना चाहिए था वह इस नोटिफिकेशन मे विसंगतियां होने की वजह से,पूर्व सैनिकों को वीर नारियों को नहीं मिल पाया है,

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का शुभारंभ, 12 टीमों ने लिया भाग।

 

 

वही सचिव का कहना है कि समान रैंक और सेवा अवधि से सेवानिवृत्त सैनिकों को एक समान पेंशन दी जाए,भले ही उनकी सेवानिवृत्ति किसी भी वर्ष हुई हो, रैली मे पूर्व सैनिक संगठन कल्याण एवम उत्थान समिति के संरक्षक हरगोविंद पाण्डेय,उपाध्यक्ष दामोदर जोशी,ब्लॉक प्रतिनिधि चंद्र मोहन मनराल व सभी पदाधिकारीगण,बड़ी संख्या मे वीर नारिया व पूर्व सैनिक शामिल हुए।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारों से पहले हलदुआ चेकपोस्ट पर खाद्य सामग्री की सघन जांच, दूध, पनीर, दही और खोया के नमूने लिए गए, मिलावट पर विभाग ने सख्त चेतावनी दी।

 

 

मांग प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु संगठन के अध्यक्ष व सचिव महोदय द्वारा रैली मे सम्मिलित सभी वीर नारियो व पूर्व सैनिको का आभार व्यक्त किया गया व सभी से अनुरोध भी किया गया आने वाले समय मे इसी तरह सभी ेएक जुट होकर इस आंदोलन को सफल बनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *