आबकारी विभाग की टीम ने पकड़ी 12 पेटी शराब, शराब सप्लाई करने तस्कर गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

अमित नौटियाल संवाददाता

ऋषिकेश

आबकारी विभाग की टीम ने रोडवेज बस स्टैंड के निकट एक कार से 12 पेटी शराब पकड़ी है। शराब तस्करी करने के आरोप में टीम ने कार चालक को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आबकारी विभाग की टीम ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के लिए भेज दिया है। तस्करी में इस्तेमाल कार को भी कब्जे में लेकर सीज कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  *नैनीताल पुलिस व शासकीय अधिवक्ताओं की जबरदस्त पैरवी, ज्योति अधिकारी की जमानत खारिज* *अब जेल में ही रहना होगा ज्योति अधिकारी को* *सोशल मीडिया लाइक्स का चक्कर पड़ा भारी, पुजारी समाज व महिलाओं में जबरदस्त आक्रोश, अल्मोड़ा रुद्रपुर में भी मुकदमे दर्ज*

 

 

आबकारी विभाग की टीम के मुताबिक बीती देर रात मुखबिर ने सूचना दी कि एक कार ऋषिकेश में शराब तस्करी करने के लिए पहुंच रही है। सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने रोडवेज बस स्टैंड के निकट वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान मुखबिर के द्वारा बताई गई कार को आबकरी विभाग की टीम ने चेकिंग के लिए रोक लिया। कार की तलाशी लेने पर आबकारी विभाग की टीम को 12 पेटी शराब बरामद हुई। आबकारी विभाग की इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि शराब तस्करी करने के आरोप में विभाग ने ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान अनिकेत निवासी सहारनपुर के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  फेक न्यूज़ के दौर में जिम्मेदार पत्रकारिता की भूमिका अहम: मुख्यमंत्री धामी

 

शराब कहां पर सप्लाई की जानी थी इस बारे में अभी जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा गया है। शराब तस्करी में इस्तेमाल कार को भी कब्जे में लेकर सीज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *