अमित नौटियाल – संवाददाता
मसूरी- किसी भी शहर की धड़कन माने जाने वाले घंटाघर को शहर की शान माना जाता है लेकिन विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मसूरी का घंटाघर की सुइयां पिछले 1 सप्ताह से बंद है और लोगों को समय बताने वाला घंटा की बंद पड़ा है जिसे लेकर क्षेत्रवासियों में आक्रोश देखा गया है और शीघ्र घंटाघर की सुविधाओं की मरम्मत और घंटे की मरम्मत करने की मांग की गई है .इस बारे में जानकारी देते हुए मसूरी व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि किसी भी शहर के घंटाघर की सुईयां बंद होना शहर के लिए शुभ संकेत नहीं है उन्होंने कहा कि घंटाघर के प्रथम तथा द्वितीय करें म्यूजियम बनाया जाना था लेकिन वह भी महीनों से बंद पड़ा है।
पालिका को शीघ्र घंटाघर की घड़ियों की मरम्मत के साथ ही घंटों को ही ठीक किया जाना चाहिए .लन्ढौर बाजार के व्यापारी रवि गोयल ने बताया कि पिछले 1 सप्ताह से भी अधिक समय से घंटाघर की सुइयां बंद है और गलत समय दिखा रही हैं उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन द्वारा हमेशा इस बाजार की उपेक्षा की जाती है।
और यहां के व्यापारी पलायन को मजबूर हैं वहीं नगर पालिका परिषद मसूरी के अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया कि 2 दिनों के भीतर घंटाघर की घड़ियों को दुरुस्त कर दिया जाएगा और इसका संचालन करने वाले ठेकेदार को भी सूचित कर दिया गया है