एक शादी समारोह में खाना गर्म न करने के विवाद में वधू पक्ष के 4 लोगों को बारातियों ने चाकू मार दिया।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

मध्यप्रदेश के सतना में एक शादी समारोह में खाना गर्म न करने के विवाद में वधू पक्ष के 4 लोगों को बारातियों ने चाकू मार दिया। समारोह में मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। वही धक्का-मुक्की करके वह दूल्हे वाली गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। जानकारी अनुसार पहले मारपीट हुई फिर एक बाराती ने चाकू निकालकर ताबड़तोड़ वार कर दिया उसने दुल्हन के भजीते, भाई समेत 4 लोगों को चाकू मारा। इससे चारों लहूलुहान होकर गिर पड़े। घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन में भर्ती कराया गया।जहां तीन की हालत गंभीर होने पर रीवा रेफर कर दिया गया तीनों का उपचार संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है। यह वारदात बुधवार की दरमियानी रात नादन देहात थाना इलाके के कांसा गांव में हुई।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर सड़क सुरक्षा अभियान तेज, 16 चालक गिरफ्तार, 23 वाहन सीज।

 

 

पुलिस के अनुसार, कांसा गांव में रजनीश चौधरी की बहन की शादी थी। बारात बदेरा क्षेत्र के पिपरा भरबंडपुर से आई थी। रात करीब 2 बजे नशे में धुत होकर कुछ बाराती खाने के लिए बफर में पहुंचे जहां घराती खाना परोसने के लिए खड़े हुए थे।बारातियों की जिद थी कि खाना गरम कराकर परोस कर खिलाया जाए। लेकिन घरातियों ने कहा कि खाना बनाने वाले खाना बनाकर चले गए हैं अब जो बफर में है। उसी को खाना पड़ेगा । इतना सुनते ही बाराती खाने की टेबल उलटाने लगे। यह देख किसी घराती ने एक बराती को चार-पांच थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद दस-बारह लोग चारों युवकों को घेरकर मारपीट करने लगे। उसी दौरान एक बाराती ने चाकू से युवकों की छाती, कमर, पेट व पीठ पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  पर्व मनाओ, पर कानून मत भूलो— दीपावली से पहले SSP नैनीताल के निर्देश पर मुखानी पुलिस ने जुआ खेलते 04 व्यक्तियों को पकड़ा, भारी मात्रा में नगदी बरामद*

 

 

नादन देहात थाना प्रभारी पीसी कोल ने बताया कि नशाखोरी के चलते पहले विवाद हुआ फिर एक युवक ने चाकू चला दिया। चाकूबाजी में रामनगर निवासी कैलाश साकेत का नाम सामने आया है, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हमलावर दूल्हे के रिश्तेदार हैं। एफआइआर दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *