रोडवेज बस और टाटा 407 के बीच भिड़ंत में बस चालक की मौके पर ही मौत, इस दुर्घटना में कुल चालक समेत छह लोग घायल।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

रामनगर। रोडवेज बस और टाटा 407 के बीच भिड़ंत में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। जब कि बस में कुल 18 सवारियां थी। इस दुर्घटना में कुल चालक समेत छह लोग घायल हुए थे जिसमें दो अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसा शुक्रवार की अपराह्न तीन बजे के आसपास का है। बताया जाता है कि हल्द्वानी से रामनगर से कालागढ़ के लिए रामनगर रोडवेज डिपो की बस यूके 07 पीए 2487 चली थी। रामनगर के पास जैसे ही बस नए बाईपास पुल पर आई तभी विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही टाटा 407 यूके 04 5728 के अचानक गलत दिशा में आ जाने से चालक गुलबदन सिंह ने बस को बचाने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी - मुख्यमंत्री

 

 

 

मगर टाटा 407 बस से टकराकर पलट गई। इस भिड़ंत के दौरान बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार मच गई। बस पुल के किनारे बनी रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे लगभग पचास फीट नीचे बने फाइकस गार्डन में जाकर पलट गई। बस से कुछ सवारियों ने कूद कर अपनी जान बचाई। जब कि जो लोग बस से नही निकल पाए वह बस के साथ नीचे चले चले गए। गनीमत रही कि बस में सवार यात्रियों को आंशिक चोटें आई। लेकिन इस हादसे में बस का चालक गुलबदन सिंह पुत्र सरजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी।प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि बस को नियंत्रित करने में लगे बस चालक का हाथ बस के स्टेरिंग में फंस जाने के कारण वह बस से नही निकल पाया।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक, सभी अधीनस्थों को प्रभावी जनशक्ति प्रबंधन के दिए निर्देश**कहा–नशे पर नकेल और पीड़ितों की शिकायतों का समाधान रहे हमारी प्राथमिकता*

 

 

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस भाकुनी, एसडीएम गौरव चटवाल, तहसीलदार विपिन चन्द्र पंत राजस्व निरीक्षक आरिफ हुसेन मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। दुर्घटना के कारण बायपास पुल पर दोनों को जाम लग गया था पुलिस ने सबसे पहले पुल पर पलटी टाटा 407 को क्रेन की मदद से हटाया जिसके बाद यातायात सुचारू हो सका।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा डीएलएड की प्रवेश परीक्षा प्रदेश भर में किस दिन होगी आयोजित देखिये पूरी खबर। 

 

 

 

एसडीएम अस्पताल जाकर घायलों का हाल भी जाना। एसडीएम ने बताया कि दुर्घटना में छह लोग घायल थे जिसमें चालक की मौत हो गयी जबकि पांच में से चार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है। एक महिला का उपचार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *