उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
रामनगर। पुलिस ने पप्पी सागर हत्याकांड के दो औऱ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि बीते दिनों पप्पी सागर की कुछ लोगों द्वारा हत्या कर दी थी। जिसमें चार लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था और रजविन्दर सिंह उर्फ राजा पुत्र स्वजोगेन्द्र सिंह निवासी कचनालगाजी थाना आई टी आई, काशीपुर जिला उधम सिंह नगर और रोहित पाटनी पुत्र स्व नीलाम्बर पाटनी निवासी ग्राम पाटन थाना लोहाघाट जिला चम्पावत हाल निवासी निजड़ा फार्म सैनिक कालोनी थाना आई टी आई काशीपुर जिला उधम सिंह नगर फ़रार चल रहे थे।
जिनकी तलाश पुलिस टीमों द्वारा लगातार की जा रही थी।शुक्रवार की देर शाम पुलिस टीम काशीपुर क्षेत्र में रवाना थी। मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि फरार आरोपी रजविन्दर उर्फ राजा व रोहित पाटनी कुन्डेश्वरी के देहात से निकलकर केलामोड़ होते हुए कहीं भागने की फिराक थे।
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी करके दोनों को केलामोड़ काशीपुर से गिऱफ्तार किया गया।उन्होंने बताया कि शनिवार को दोनो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है।